द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर के लिये शेफ बन गये हैं और उन्होंने किचन में शाही खाना बनाया है।
सैफ अली खान इन दिनों खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। करीना कपूर खान की दोस्त अलेग्जेंड्रा गैलिगनने ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें सैफ किचन में कुकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं करीना अपने दोस्तों के साथ घूमती हुई नजर आ रही हैं।
अलेग्जेंड्रा ने सैफ की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘परफेक्ट संडे शेफ अली खान के साथ, जो किचन में हमारे लिए तूफान बना रहे हैं।’ इसके अलावा एक फोटो में करीना और सैफ अपने कुछ और दोस्तों के साथ डाइनिंग टेबल पर दिखाई दे रहे हैं।