निर्माण सामग्री और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा : जिलाधिकारी

वाराणसी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने में आवासों की लम्बाई, चौड़ाई, फिनिशिंग के साथ-साथ नींव में प्रयोग किये जाने वाली सामग्री पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। निर्माण सामग्री और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। सभी निर्माण कार्य समय से पूरा होना चाहिए।

बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में 16, तीन कार्य दक्षिणी विधानसभा तथा 13 कार्य उत्तरी विधानसभा में चल रहे हैं। इन सभी कार्यों में से 13 कार्यों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, 16 कार्य प्रगति पर हैं। तीन कार्यों की जांच कराये जाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जिलाधिकारी ने गतिमान 16 कार्यों की जांच, सम्बंधित एसीएम व अभियंताओं की टीम द्वारा कराकर शनिवार तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

Check Also

उपराष्ट्रपति धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को …