द ब्लाट न्यूज़ । जनपद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने शादी के नाम पर अपनी ही बेटी का सौदा एक लाख रुपए में कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि बेटी को समय रहते इस बात का पता लग गया और उनसे पुलिस को फोन कर पूरी घटना का जानकारी दे दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही भगदड़ मच गई और आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। हालांकि मौके से लड़की के पिता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
शादी के नाम पर खरीद फरोख्त का मामला आया सामने
यह पूरी घटना मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र से सामने आई। यहां शादी के नाम पर लड़की की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया। घटना में चार लोगों को पकड़कर उनका चालान कर दिया गया। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने फोन कर उन्हें सूचना दी थी। युवती के पिता ने रवि चौधरी निवासी कृष्णानगर से एक लाख रुपए लेकर बेटी की शादी तय की थी। शादी में मौजूद ऋषभ, दलजीत और बिचौलिया मनीश भी मौजूद था। यह सभी लोग शादी के लिए दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने पहले अपने स्तर पर शादी को रोकने का प्रयास किया फिर पुलिस से मामले की शिकायत की।
पुलिस के पहुंचते ही दूल्हा हो गया फरार
पीड़िता ने कहा कि जब उसने शादी से इंकार किया तो सभी लोग गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई पर भी उतारू हो गए। सूचना मिलते ही रवि वहां से फरार हो गया। हालांकि इस बीच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि आरोपी रवि की तलाश में टीमों को लगाया गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस बीच शादी के नाम पर सौदेबाजी में कुछ अन्य लोगों के नाम भी निकलकर आ रहे हैं उनकी भूमिका की जांच भी की जा रही है।