द ब्लाट न्यूज़ । वाहन विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारतीय बाजार में अपनी नई रेंज रोवर की डिलिवरी शुरू कर दी है।
जेएलआर ने बताया कि नई जगुआर छह और आठ सिलेंडर पावरट्रेप के साथ उपलब्ध है। इसकी शोरूम कीमत 2.38 करोड़ से 3.43 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है।
नई रेंज रोवर तीन लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में पेश की गई है। यह मॉडल 4.4 लीटर के शक्तिशाली पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है।
जेएलआर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘नई रेंज रोवर…….लक्जरी और विशिष्ट वाहन का मिश्रण है। यह वास्तव में ग्राहकों के लिए सबसे आकर्षक वाहन है।’’
The Blat Hindi News & Information Website