द ब्लाट न्यूज़ । भोजपुरी अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का बोलबम गीत ‘नाचे मोर शिव जोगिया’ रिलीज कर दिया गया है।
भोजपुरी स्टार्स के बीच सावन की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। सिंगर्स लगातार सावन गीत के वीडियोज जारी कर रहे हैं।इसी बीच रितेश पांडेय का सावन स्पेशल गाना ‘नाचे मोर शिव जोगिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में रितेश पांडेय ने अपने भक्ति भाव से सभी का मन मोह लाया है।
इस बोलबम गाने में रितेश, शिवा की नगरी का बखान करते हुए कहते हैं कि सावन में मन भावन लगे महादेव की नगरी, बूढ़े बच्चे सब भंग पी रहे बांधके गेहुंआ पगड़ी।इस गाने को रितेश पांडेय ने गाया है और चंदन यदुवंशी ने इसके बोल लिखे हैं। इसके निर्देशक रवि पंडित हैं, म्यूजिक छोटू रावत का है। गाने की रियोग्राफी विशाल गुप्ता ने की है।वही इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय ने की है।