कानपुर, द ब्लाट। कल्याणपुर के 12 नंबर क्रॉसिंग दलहन अनुसंधान केंद्र के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त का प्रयास कर उसे लाला लाजपत राय अस्पताल भेज दिया, जहां पहुंचे स्वजनों ने मृतक की शिनाख्त बेटे के रूप में की। आवास विकास तीन अंबेडकरपुरम में रहने वाले शिवलाल का 35 वर्षीय बेटा जयशंकर एक निजी कंपनी में काम करता था। बुधवार को युवक काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह दलहन क्रॉसिंग पहुंच गया, जहां उसने लखनऊ मथुरा एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन से टकराने के बाद जयशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रेन की स्पीड भी कम होने के चलते घटना के बाद गाड़ी मौके पर खड़ी हो गई।
Edited by:- Rishabh Tiwari