Author :- Rishabh Tiwari
कानपुर। विदेश में नौकरी का झांसा देकर महिला को भेजा था ओमान महिला तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला की कराई घर वापसी बीते साल 2021 के जनवरी माह में भेजा था विदेश महिला का ओमान में किया जा रहा था शोषण दूतावास से संपर्क करके कराई गई वतन वापसी विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखे से महिलाओं को विदेश भेजने वाले महिला तस्कर को कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। साथ ही तस्करी करके ओमान भेजी गई महिला को भी क्राइम ब्रांच ने दूतावास से संपर्क करके वतन वापसी कराई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करके कारवाई कर रही है। पुलिस के हिरासत में आरोपी
साल 2021 के जनवरी माह में ग्वालटोली निवासी वसीम ने एक महिला को विदेश में नौकरी और अच्छा पैसा दिलाने के नाम पर ओमान भेज दिया। ओमान में महिला को एक बाबा के घर पर नौकरी पर लगा दिया। जहां महिला का लगातार शोषण और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा था। महिला ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, लेकिन बांड भरा होने के कारण विदेश से आना संभव नहीं हो पा रहा था। महिला वसीम से जब संपर्क करने का प्रयास करती तो उसके साथ वसीम फोन पर अश्लील हरकतें करता था। महिला के परिजनों ने जब क्राइम ब्रांच टीम से अपने साथ हुए वाक्ये को बताया तो क्राइम ब्रांच की एएचटीयू शाखा ने ओमान के दूतावास से संपर्क किया और वापसी के प्रयास शुरू किये। इसके बाद टीम को महिला की वापसी कराने में सफलता मिली। पुलिस ने महिला तस्कर वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम इसके पहले भी तीन महिलाओ को ओमान से वतन वापसी करा चुकी है।
इन्होंने ये बताया
सलमान ताज पाटिल (डीसीपी क्राइम) ने बताया कि भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय की सहायता से महिला को वापस बुलाया जा सका है। महिला ने कई नई जानकारी भी दी। जिसके आधार पर जांच को और अधिक गति दी गई है। वही आरोपी से पूछताछ जारी है