द ब्लाट न्यूज़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में बारिश से उफनाई ढेला नदी में एक कार के बह जाने की घटना में हुई मौतों पर शोक जताया।
कार के बह जाने से उसमें सवार पंजाब के नौ पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा, ‘‘नैनीताल जिले में एक कार के बह जाने के हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। वहां फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।’’
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह पौने छह बजे के करीब हुई, जब पटियाला के रहने वाले सभी पर्यटक पंजाब लौट रहे थे। दुर्घटना का शिकार हुए चार पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि पांच अन्य अभी कार में ही फंसे हैं। हादसे में जीवित बची 22 वर्षीय महिला नाजिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
The Blat Hindi News & Information Website