Author:- Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर शहर की साफ सफाई व्यवस्था हो या फिर शहर को सुंदर तरीके से दुरुस्त रखने का काम कानपुर नगर निगम की जिम्मेदारी में आता है लेकिन नगर निगम की जब भी बात आती है तो कुछ न कुछ लोचा जरुर देखने को मिल ही जाता है।
अंधेरे में गुजरते वाहन फ़ोटो: द ब्लाट
ऐसा ही लोचा सोमवार रात को देखने को मिला कोका कोला चौराहे से गोल चौराहे की ओर आने पर कानपुर नगर निगम द्वारा लगाई गई जीटी रोड पर रोड लाइट ने अपना आखिर में कमाल दिखा ही दिया। मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति देर रात अपने घर को लौट रहा था तभी रोड में अचानक से गढ़ा आने की वजह से मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को अधेरे में गढ़ा नही दिखाई देने की वजह से चोटिल होते होते बचा। आप को बता दें कि ये रोड लाइट काफी समय से बन्द पङी जिसपर न तो नगर निगम की आज तक नजर गई और न हीं गढ़ों की मरम्त हुई। रात के समय रोड पर अगर इस प्रकार अधेरा रहेगा तो कोई न कोई हादसा जरुर रोज़ देखने को मिल सकता है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन।