ट्रक, तिपहिया वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत, नौ घायल

 

द ब्लाट न्यूज़ । वाराणसी गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित खानपुर थाना के सिधौना बाजार में एक ट्रक और तिपहिया टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी तथा परिवार के नौ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिघौना के थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया, ‘‘घटना में रामजी बंसफोर (45) और उसकी बहन चंपा बंसफोर (47) की मौत हो गई, जबकि परिवार के नौ अन्य सदस्य घायल हो गए।’’ हादसा जिले के सादपुर इलाके में बृहस्पतिवार की रात हुआ। ये लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना में शामिल ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है, जिसे चालक सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …