एफसी गोवा ने इकर ग्वारोट्सेना से दो साल का करार किया

 

द ब्लाट न्यूज़ । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने शुक्रवार को स्पैन के खिलाड़ी इकर ग्वारोट्सेना के साथ दो साल के करार की पुष्टि की। वह 2024 के सत्र तक टीम के साथ रहेंगे। ग्वारोट्सेना ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एफसी गोवा का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है। क्लब में कुछ ही विदेशी खिलाड़ी हैं और मुझे उन चुने हुए कुछ खिलाड़ियों में होने पर गर्व है। एफसी गोवा ने मुझ पर विश्वास दिखाया, इसलिए मैं टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करुंगा।’’

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …