मोईन अली ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, इस कारण ओवरथ्रो पर नहीं लिया रन

 

द ब्लाट न्यूज़ । साऊथहेम्प्टन के मैदान पर इंगलैंड के दिग्गज ऑलराऊंडर मोईन अली ने खेल भावना दिखाकर सबका दिल जीत लिया। मामला आठवें ओवर में सामने आया जब भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। हर्षल की पहली गेंद पर चौका लगाकर मोईन ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसी ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रुक ने शॉट लगाया और दो रन की कॉल की। मोईन ने दो रन दौड़कर पूरे किए तभी स्क्वेयर लेग से आई थ्रो मोईन के शरीर पर लगकर बाऊंड्री की ओर निकल गई। यह ओवरथ्रो थी जिसपर मोईन रन ले सकते थे। लेकिन उन्होंने इससे साफ मना कर दिया। मोईन के इस फैसले के बाद उनकी कांमेंटेटर ने खूब तारीफ की। इस दौरान बेन स्टोक्स के साथ 2019 क्रिकेट विश्व कप में हुए घटनाक्रम को भी याद किया गया।

मोईन अली के लिए यह टी-20 इंटरनेशनल का 50वां मुकाबला रहा। उन्होंने इंगलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन के विकेट निकाले थे। हालांकि उन्हें रन जरूर पड़े लेकिन वह प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने उपयोगी रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। मैच रिपोर्ट देखें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे। टीम इंडिया को रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव का सहारा लिया जिन्होंने उपयोगी रन बनाए। मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी लगाकर स्कोर 198 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम 148 रन पर ऑल आऊट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया तो हार्दिक पांड्या चार विकेट निकालने में सफल रहे। युजी चहल और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए। भारत अब तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड बनाए हुए है।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …