द ब्लाट न्यूज़ । भारत की वनडे और टी20 अंतररष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वर्तमान में अपने अच्छे फॉर्म का श्रेय ‘खुद के साथ की हुई बातचीत’ को दिया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह मैदान पर खेल का आनंद लेने लगी हैं। उन्हें इस बात की खुशी हैं कि अब उनके पास कभी भी गेंदबाजी करने की ‘आजादी’ है जो पहले टीम की रणनीति और गेम प्लान के तहत संभव नहीं था।
श्रीलंका के विरुद्ध 2-1 से जीती टी20 अंतररष्ट्रीय सीरीज में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद हरमनप्रीत ने तीन वनडे मैचों में कुल 119 रन बनाए। इसमें तीसरे मैच में 88 गेंदों पर 75 रनों की मैच जिताऊ पारी शामिल थी जिससे भारत ने बतौर पूर्णकालिक कप्तान उनके कार्यकाल की पहली वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया। टी20 अंतररष्ट्रीय सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी कप्तान प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गई। यह स्वीकार करते हुए कि पिछले कुछ समय से वह खेल का आनंद नहीं ले रही थी, हरमनप्रीत ने बताया कि वह प्रसन्न हैं कि इस दौरे पर उनकी सभी योजनाएं सफल हुईं।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं हर एक पल का आनंद लूं। बीच में मैं आनंद नहीं ले रही थी क्योंकि मैंने बहुत दबाव बना लिया था जो किसी के साथ हो सकता है। मैं उस दौर से गुज़र रही थी लेकिन अब मैंने मजे करने का प्लान बनाया है। मैच की स्थिति जो भी हो, मैं क्रीज पर खड़े रहकर टीम को योगदान दूंगी। पिछले कुछ महीनों में मैं यही करने की कोशिश कर रही हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘साथ ही टीम के खेलने के अंदाज के देखकर मुझे और प्रसन्नता हो रही हैं। मैं हमारे तेज गेंदबाजों को मौके देना चाहती थी और मुझे खुशी है कि उन्होंने दोनों हाथों से इन मौकों को स्वीकार किया। शुरुआती ओवरों में हम हमेशा स्पिनरों पर निर्भर करते थे लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी ली और नतीजे आपके सामने है। जब योजनाएं सफल होती हैं, बहुत आनंद आता है। शायद यही कारण था कि मैं खुश थी क्योंकि सब कुछ हमारी योजनाओं के अनुसार चल रहा था।’