द ब्लाट न्यूज़ । रेलवे ने नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंधक निदेशक सतीश अग्निहोत्री की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अग्निहोत्री सरकार की प्रतिष्ठित बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभारी थे। अधिकारियों ने बताया कि उनका प्रभार नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद को अस्थायी रूप से सौंपा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website