इस खिलाड़ी को टीम में जगह ना मिलने पर बुरी तरह भड़के फैंस, BCCI को लेकर कही यह बात

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया, लेकिन स्टार बल्लेबाज को नजरअंदाज कर गए. इसी वजह से बीसीसीआई पर फैंस का गुस्सा फूटा है.

इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 

कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है, जबकि संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने आयरलैंड दौरे पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली थी. संजू सैमसन विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. फिर भी इतने खतरनाक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है.

सेलेक्टर्स ने हमेशा किया नजरअंदाज 

सेलेक्टर्स ने जितने मौके ईशान किशन और ऋषभ पंत को दिए उतने मौके संजू सैमसन को नहीं मिले, जबकि वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रन भी बना रहे हैं. संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 489 रन भी बनाए.

फैंस का फूटा गुस्सा 

संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ पहले ही टी20 मैच में जगह दी और उसमें भी रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया. एक यूजर ने लिखा है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि संजू सैमसन टी20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं फिर भी बीसीसीआई उन्हें नजरअंदाज कर रही है.

2015 में किया था डेब्यू 

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में अपना डेब्यू किया था. तब से वह टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. जब भी सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाता या कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है. तभी उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल पाता है. संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए 14 मैचों में 251 रन बनाए हैं.

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …