द ब्लाट न्यूज़ । जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विस्तार विभाग (डीएसीईई) ने भारत सरकार की नशामुक्ति पहल के समर्थन में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मनाया। इसके तहत विश्वविद्यालय के पास के समुदायों में, जैसे ग्राम पिलंजी और तैमूर नगर पहाड़ी नंबर 1 पर स्थित वाल्मीकि बस्ती में गतिविधियों को आयोजित किया गया था। इस बीच जामिया में एचओडी, फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर्स और डीएसीईई के छात्रों ने संकल्प लिया और नशे की लत के खतरे को रोकने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया।