एलजी ने लांच किया स्कूलों को स्मार्ट बनाने का पायलट प्रोजेक्ट

 

द ब्लाट न्यूज़ । उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को नगर निगम के स्कूलों को स्मार्ट मॉडल स्कूलों में तब्दील करने के पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया। पहले चरण में 25 स्कूलों को 15 अगस्त तक विकसित किया जाएगा। इन स्कूलों में नवीनीकृत एवं स्मार्ट तकनीकों के जरिए शिक्षण कार्य किया जाएगा।

एलजी ने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत पीतमपुरा स्थित नगर निगम प्रतिभा स्कूल से की। इस मौके पर उन्होंने कहा, निगम के 25 स्कूल 15 अगस्त तक तैयार हो जाएंगे और उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव पर लोकार्पित किया जाएगा। अगले साल गणतंत्र दिवस पर 400 अन्य स्कूलों को नवीनीकृत एवं स्मार्ट तकनीक से संपन्न कर तैयार कर लिया जाएगा। उप राज्यपाल ने अधिकारियों को स्कूल में निर्माण एवं मरम्मत संबंधी कार्य तथा आधुनिक फर्नीचर, तकनीक से लैस ब्लैक बोर्ड, इंटरेक्टिव पैनल एवं पढ़ाने की अन्य वस्तुओँ के साथ इस कार्य को 25 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके लिए 14.85 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

निगम के स्मार्ट मॉडल स्कूल एक समान रंग और एक ही डिजाइन में होंगे। स्मार्ट शिक्षण पद्धति और शिक्षा शास्त्र के माध्यम से शिक्षा को और रोचक बनाया जा सकेगा। इससे पूर्व, 18 जून को अशोक विहार स्थित निगम स्कूल के दौरे के समय भी उप राज्यपाल ने पायलट आधार पर मरम्मत-नवीनीकरण के लिए 25 निगम स्कूलों की जल्द पहचाने करने की घोषणा की थी।

 

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …