द ब्लाट न्यूज़ । ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन अपने प्राइम सदस्यों के लिए इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को दो दिवसीय प्राइम डे का आयोजन कर रहा है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्राइम डे के अवसर पर सैमसंग, शाओमी, इंटेल, बोट आदि जैसे 400 से अधिक भारतीय और वैश्विक ब्रांड 30,000 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्च करेंगे। हिमालयन ओरिजिन, स्पेसिनकार्ट, मिराकी, कारागिरी, निरवी हैंडीक्राफ्ट्स जैसे 120 से अधिक छोटे और मध्यम व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ग्रूमिंग, ज्वेलरी, हैंडमेड उत्पादों के साथ ही 2,000 नए उत्पाद लॉन्च करेंगे। उसने कहा कि इस दौरान अमेजन लॉन्चपैड, अमेजन कारीगर, अमेजन सहेली और लोकल शॉप ऑन अमेजन पर भारतीय स्टार्टअप के सैकड़ों ब्रांड के ऑफर और डील के साथ खरीदारी की जा सकती है। टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, फैशन और ब्यूटी, रोजमर्रा की जरूरी चीजों आदि पर भी ऑफर होंगे। अभी कंपनी के भारत सहित दुनिया भर में 20 करोड़ से अधिक प्राइम मेंबर हैं।
The Blat Hindi News & Information Website