कन्हैयालाल हत्याकांड: हैदराबाद में रह रहे बिहार के शख्स को एनआईए का नोटिस

द ब्लाट न्यूज़ । उदयपुर के कन्हैयालाल हत्या मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद के संतोष नगर से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। यह व्यक्ति बिहार का मूल निवासी है। एनआईए ने यह नोटिस कन्हैयालाल के हत्यारों से जुड़ाव के आरोप में भेजा है।

स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुनावर हुसैन अशर्फी (36 वर्ष) नाम का यह व्यक्ति, कन्हैयालाल की हत्या के वक्त उदयपुर शहर में ही था, लेकिन हत्या के बाद वह हैदराबाद चला आया। इस बात की जानकारी हाथ लगते ही एनआईए की एक विशेष टीम मंगलवार को यहां के स्थानीय लकी होटल के पास के इलाके में पहुंची थी। एनआईए ने पूछताछ के लिए उसे 24 जुलाई को जयपुर में बुलाया है। एनआईए की टीम ने उसके हैदराबाद स्थित निवास स्थान की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …