द ब्लाट न्यूज़ । झारखंड की चतरा जिला पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित पत्थलगड़ा थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार तस्कर दम्पति के पास से एक किलोग्राम गीला अफीम, मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि दम्पति की गिरफ्तारी पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह-पत्थलगड़ा मुख्य पथ पर स्थित गोबरडीहा इलाके से हुई है। पति के साथ महिला अफीम अपने साड़ी में छिपाकर हजारीबाग ले जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया है। गिरफ्तार दंपति नावाडीह गांव के ही रहने वाले है।
Check Also
HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …