द ब्लाट न्यूज़ । बिहार में समस्तीपुर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार नंद कुमार सिंह “नवीन” का बुधवार को पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे करीब 68 वर्ष के थे।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से श्री नवीन के निधन पर यहां एक श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार कृष्ण कुमार, लक्ष्मीकांत सिंह, जहांगीर आलम, रमेश शंकर राय, शिवचंद्र झा, प्रमोद प्रभाकर, मोहन कुमार मंगलम्, शांति कुमार जैन, मो.नसीम, सैयद आजम हुसैन, अमरदीप नारायण, मो.नईमुद्वीन, विजय सिन्हा एवं उषितचंद लाल समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने श्री नवीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन बाबू के असमायिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।