टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद आजकल सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं। अपने बेबाक जवाबों एवं स्टाइलिंग के लिए अक्सर यह सुर्खियां बटोरती दिखाई देती हैं। वही हाल ही में उर्फी जावेद मुंबई में स्पॉट हुईं। इस के चलते उर्फी जावेद ने पाउडर ब्लू ड्रेस पहनी थी। हमेशा की भांति एकदम अलग। बंद गले एवं कॉलर वाले इस ऑउटफिट में पेट के पास बर्फी शेप में जाल नजर आया।
इसके साथ ही फ्रंट में चेस्ट के पास उल्टा वी शेप कटआउट में दिखाई दिया। इस मिनी ऑउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने बालों को दो चोटियों में बांधा हुआ था। छोटे ब्लू ईयररिंग्स पहने थे। न्यूड मेकअप कर लुक को पूरा किया हुआ था।
View this post on Instagram
वही उर्फी जावेद का इस प्रकार की ड्रेस पहनकर घर से निकलना देखिए और यूजर्स का उनपर भड़कना। ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद पर ट्रोल्स ने निशाना साधा हो। इससे पूर्व भी वह ऑउटफिट एवं फैशन सेंस के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। उर्फी जावेद के इस ब्लू ऑउटफिट को देख एक शख्स ने लिखा, ‘देश में अश्लीलता फैला रही हो तुम।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इसे हम फैंसी ड्रेस नहीं, बल्कि फटेली ड्रेस कहेंगे।’ इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है।
The Blat Hindi News & Information Website