तोमर ने मुरार स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान

द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर नगर निगम चुनाव के लिए आज यहां मुरार स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।
श्री तोमर दिन में मुरार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला। इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने भी मतदान किया। श्री तोमर ने सभी मतदाताओं से वाेट डालने का अनुरोध भी किया है।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं ग्वालियर जिला निवासी लोकेंद्र पाराशर ने यहां मतदान के दौरान बारिश होने का जिक्र करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से मतदान का समय बढ़ाने का अनुरोध किया है। श्री पाराशर ने ट्वीट के जरिए कहा कि ग्वालियर में बारिश के कारण मतदान में व्यवधान आया है। चुनाव आयोग को मतदान का समय बढ़ाना चाहिए।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …