द ब्लाट न्यूज़ । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।
श्री कुमार बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से भर्ती श्री यादव के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही श्री यादव के पुत्र एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने श्री यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
श्री कुमार के साथ बिहार के कुछ मंत्री भी थे। लगभग चार वर्ष के बाद श्री कुमार और श्री यादव की मुलाकात हुई है। हालांकि श्री यादव लंबे समय से जेल से बाहर हैं, लेकिन दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी।
मुख्यमंत्री कुमार ने इससे पहले कल श्री यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव से फोन पर बात कर राजद अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। साथ ही बिहार सरकार की तरफ से श्री यादव की इलाज में हर संभव सहायता करने की बात कही थी। उन्होंने आज कहा कि राजद अध्यक्ष के इलाज पर होने वालला सभी खर्च सरकार वहन करेगी।