रतलाम में एक व्यक्ति से साठ हजार रुपए की धोखाधड़ी, जांच आरंभ

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के रतलाम में एक व्यक्ति से साठ हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने के मामले में आज साइबर क्राइम पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पंडित मुस्तफा आरिफ का एक साक्षात्कार गत दिनों एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुआ था। उन्होंने समाचार पत्र की दस प्रतियां कोरियर द्वारा रतलाम मंगवाई थी। लेकिन कोरियर से समाचार पत्र की प्रतियां समय पर नहीं पहुंची। अपनी डाक का पता लगाने के लिए पंडित आरिफ ने गूगल पर ट्रेक आॅनलाइन कोरियर का नम्बर ढूंढा। जो नम्बर गूगल सर्च द्वारा मिला।
इसके बाद पंडित आरिफ ने उस मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ ही देर बाद पंडित आरिफ के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हे कहा कि आपने कोरियर में पिन कोड गलत लिख दिया था, इस वजह से आपका कोरियर समय पर नहीं पहुंच पाया है। इसके लिए आपको दस रुपए जमा कराने होंगे।
पंडित आरिफ किसी मोबाइल पेमेन्ट एप का उपयोग नहीं करते, इसलिए उन्होंने दस रुपए जमा करने के लिए लिंक भेजने को कहा। सायबर ठग ने लिंक भेजने के साथ पंडित आरिफ को एनी डेस्क मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा। एनीडेस्क मोबाइल एप डाउनलोड करते ही पंडित आरिफ के मोबाइल का पूरा कन्ट्रोल सायबर ठग के पास पहुंच गया और कुछ ही मिनटों में उनके बैैंक खाते से 60 हजार रुपए निकल गए।
बैक खाते से रुपए उडाए जाने की जानकारी मिलते ही पंडित मुस्तफा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से बात की और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर सेल को पूरा मामला जांच के लिए सौंप दिया। सायबर सेल ने सायबर धोखाधडी के इस मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …