द्रौपदी मुर्मू प्रचार के लिए अरुणाचल प्रदेश पहुंची

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बुधवार को पूर्वोत्तर सीमांत राज्य अरुणाचल प्रदेश पहुंची और आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन मांगा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि झारखंड की पूर्व राज्यपाल ने यहां स्टेट गोल्डन जुबली बैंक्वेट हॉल में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के साथ-साथ राजग के सहयोगी दलों नेशनल पीपुल्स पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं से बंद कमरे में मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा। श्रीमती मुर्मू ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अरुणाचल प्रदेश को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, “अरुणाचल प्रदेश आना बेहद सुखद रहा, यह बहुत खूबसूरत राज्य है।”

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …