द ब्लाट न्यूज़ । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने केरल के मत्स्य पालन एवं संस्कृति मंत्री साजी चेरियन की संविधान विरोधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी का राज्य नेतृत्व की ओर से उचित निर्णय लिया जाएगा।
श्री येचुरी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, केरल के नेताओं से मंगलवार को बात हो चुकी है, इसलिए, अब मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा और राज्य के नेताओं द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा।’’
पार्टी सचिवालय के वरिष्ठ सदस्य एवं मंत्री एम.वी.गोविंदन ने बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक के बाद कहा कि सचिवालय की पूर्ण बैठक कल होगी।
श्री चेरियन के विरोध प्रदर्शन तेज होने और केरल विधानसभा में हंगामे के बाद आज सुबह सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। माकपा की केरल इकाई की बैठक से निकलने के बाद मीडिया द्वारा पूछे जाने पर श्री चेरियन ने कहा, “मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए?”
श्री चेरियन की भारतीय संविधान पर “अपमानजनक” टिप्पणी के एक दिन बाद कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा मचाया। पथानामथिट्टा जिले में हुई पार्टी की एक बैठक में संविधान पर श्री चेरियन की तीखी टिप्पणी मंगलवार को सार्वजनिक होने के तुरंत बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष और राज्य भाजपा ने भी उनके इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
श्री चेरियन ने कहा था, ‘हम सब यह मानते हैं कि हमारे देश का संविधान एक सुंदर लिखित संविधान है लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि यह संविधान इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश को लूटने और लोगों के शोषण के लिए हो रहा है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश का संविधान अडानी-अंबानी जैसे कारोबारियों का साथ देता है। श्री चेरियन ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनका इरादा संविधान का अपमान करना नहीं था। उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी।