द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में दरगाह बाजार स्थित हैदराबाद गेस्ट हाउस में आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गेस्ट हाउस के कमरा न. 16 के बाथरूम से जमशेदपुर निवासी असगर का शव बरामद किया गया। युवक दरगाह जियारत के लिए अजमेर आया और गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया है, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा। तभी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।