द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर उसी स्कूल की शिक्षिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया हैं।
पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने आज बताया कि शिक्षिका ने पंडेर थाने में आरोपी प्रिसिंपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने दुष्कर्म के साथ ही अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने की बात कही है। गत तीन जुलाई को दर्ज कराये गये मामले में बताया गया है कि वह प्रिंसीपल के साथ गाड़ी में घर से स्कूल आती थी।
शिक्षिका का आरोप है कि गत मई में प्रिंसिपल उसे बहाना कर साथ ले गया और बस स्टैंड पर कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए। होश में आने पर प्रिंसीपल ने उसे वीडियो और फोटो बताये और वायरल करने, पति को दिखाने एवं बदनाम करने की धमकी दी।
जून में जब वह अपनी बेटी की थैरेपी के लिए जयपुर गई तब भी प्रिंसीपल वहां आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहां भी अश्लील फोटो खींचे और धमकी दी। इसके बाद 24 जून को गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले तो वह स्कूल आ गई। स्कूल से ड्यूटी समाप्त कर जयपुर जाना था। ऐसे में वह प्रिंसीपल के साथ कार से देवली के लिए रवाना हो गई। हनुमाननगर थाने के आगे सुनसान जगह पर ले जाकर प्रिंसीपल ने शिक्षिका से गाड़ी में ही दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी पीड़िता ने दो जुलाई को अपने पति एवं ससुर को बताई। इसके बाद इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में जांच कर रही है।