द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य विवरण का इंतजार है।
मेट्रो स्टेशन पर यौन उत्पीड़न की घटना दो जून को हुई थी और पीड़ित महिला ने ट्विटर पर आपबीती साझा की थी। पीड़िता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दावा किया था कि वह मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर सफर कर रही थी और इसी दौरान एक अजनबी व्यक्ति ने उससे एक पता पूछने के लिए बात की। महिला ने दावा किया था कि बाद में जब वह मेट्रो ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर बैठी तो आरोपी व्यक्ति फिर से उसके पास आया और पता पूछने के बहाने अपने गुप्तांग का प्रदर्शन करने लगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि इस घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद नहीं की।