द ब्लाट न्यूज़ । ‘सरल वास्तु’ से लोकप्रिय हुए चंद्रशेखर गुरुजी की कर्नाटक के हुबली स्थित एक होटल में मंगलवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात लोगों ने होटल की लॉबी में इस वारदात को अंजाम दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले चंद्रशेखर गुरुजी के परिवार के एक बच्चे की मौत हुबली में हो गई थी, इसलिए वह यहां आए थे। वह यहां एक होटल में ठहरे हुए थे। सुबह जब वह लॉबी में टहल रहे थे तो उसी दौरान दो लोग उनसे मिलने वहां आए। कुछ क्षण बातचीत के बाद इन दोनों लोगों ने अचानक चंद्रशेखर पर हमला कर दिया। उन पर चाकू से कई वार किए गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। चंद्रशेखर को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही हुबली के पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से बगलकोटे निवासी चंद्रशेखर पहले ठेकेदार का काम करते थे। बाद में उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई और वह वहीं बस गए। इसके बाद उन्होंने वास्तु में अध्ययन किया और लोगों को परामर्श देने लगे।
The Blat Hindi News & Information Website