द ब्लाट न्यूज़ । उत्तरी जिले के किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइन में ‘कमिश्नरेट डे परेड’ के अवसर पर सोमवार को भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित रहे। जिन्होंने परेड की सलामी ली। इस मौके पर एलजी ने 75 इंटीग्रेटेड बूथ का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही दिल्ली की सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट एएमपीआर का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी मौजूद रहे।
एलजी ने कहा आज जब देश आजादी का 75 वा स्थापना दिवस मना रहा है, तभी दिल्ली पुलिस भी अपने 75 वें वर्ष पुरा कर रही है। दिल्ली पुलिस ने काफी विकास किया है। उन्होंने कहा आने वाले समय में दिल्ली पुलिस और बेहतर सेवा देने वाली पुलिस बनेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी करने में पुलिसकर्मियों के परिवार का काफी बड़ा रोल होता है। दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी काफी जयादा है। दिल्ली पुलिस ने अपने रोल को बहुत अच्छे से निभाया है।
एलजी ने कहा कि पुलिस में जो बदलाव किये गए वो काफी महत्वपूर्ण हैं, जो नई स्कीम लागू की गई, वो काफी बेहतर है। एलजी ने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही में जिस तरह की कम्युनल घटनाएं हुई है, उसको दिल्ली पुलिस ने बेहतर तरीके से रोका है। साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा होना जरूरी जिससे थाने में आने वाले अच्छा महसूस कर सके।
एलजी ने कहा कि करप्शन का मुद्दा काफी अहम है इस पर काफी अंकुश लगाया गया है, लेकिन इसको अभी और रोका जाना जरूरी है। उन्होंने दिल्लीवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है, आने वाले समय में दिल्ली पुलिस इसको और बेहतर करेगी। एलजी द्वारा दिल्ली पुलिस के जवानों को बराबर की सुविधा देने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली पुलिस में नौ परसेंट हाउसिंग सुविधा दी जा रही है जिसको 20 परसेंट तक किया जाएगा। यह कुछ ऐसे तरीके जिससे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई होगी और उनका मनोबल बढ़ेगा। वह पहले से भी ज्यादा इमानदारी और तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website