द ब्लाट न्यूज़ । विजयनगर थानाक्षेत्र में दुकान हटवाने के लिए सब्जी बेचने वाली महिला पर चाकू व डंडों से लहूलुहान करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने होटल संचालिका, उसकी दो बेटियों और बेटे को आरोपी बनाया है। मुकदमे में मारपीट, तोड़फोड़ व एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।
विजयनगर थानाक्षेत्र की आदर्श कॉलोनी गली नंबर-8 में वीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी कुसुम विजयनगर के ही सनी चौक जेपी फार्म हाउस के पास सब्जी की अस्थायी दुकान लगाती हैं। पास में ही रूबी उर्फ बंगालन नाम की महिला होटल चलाती है। वीर सिंह का कहना है कि रूबी नहीं चाहती कि होटल के पास में कोई अपनी दुकान लगाए। गुरूवार दोपहर को रूबी ने अपनी बेटियों प्रिया गोस्वामी व रूपा तथा बेटे राजू के साथ मिलकर उनकी पत्नी पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक ने चाकू से हमला कर पत्नी का होठ काट दिया तो वहीं शरीर पर अन्य चोट भी आईं। वीर सिंह का आरोप है कि वह बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी सोने की अंगूठी भी छीन ली। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। विजयनगर एसएचओ योगेंद्र मलिक का कहना है कि शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।