द ब्लाट न्यूज़ । डबुआ थाना क्षेत्र स्थित त्यागी मार्केट में रोडरेज में कुछ युवकों ने मिलकर दो भाइयों की पिटाई कर दी। हमलावरों में शामिल मुस्लिम युवक ने गले में भगवा रंग का गमछा डालने पर बुरे अंजाम की धमकी दी। दोनों भाइयों की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव नवादा कोह निवासी यश बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उनका छोटा भाई हरिओम 11वीं कक्षा में पढ़ता है। दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने त्यागी मार्केट जा रहे थे। त्यागी मार्केट में उनके सामने चल रहे चालक ने अपना आटो अचानक गली में मोड़ दिया। इससे दोनों भाई आटो से टकराकर गिर पड़े। उन्होंने चालक को सही तरह आटो चलाने के लिए कहा। इस पर आटो चालक राहुल उर्फ दत्तू ने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके चार-पांच साथी भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर यश और उसके भाई को बुरी तरह पीटा। इतने में हमलावरों का एक और साथी (एहसान कुरैशी का बेटा, दर्ज मुकदमे के अनुसार) वहां पहुंचा, एहसान का नाम बाद में आमिर कुरैशी पता चला। उसने हरिओम के गले में भगवा रंग का गमछा देखकर दोनों भाइयों को धमकी दी कि अगर दोबारा मस्जिद के सामने से भगवा रंग का कपड़ा गले में डालकर निकले तो अंजाम बुरा होगा। डबुआ थाना प्रभारी श्रीभगवान का कहना है कि यश और हरिओम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवा रंग का कपड़ा गले में डालने को लेकर धमकी दिए जाने के आरोप की जांच की जा रही है।
Check Also
कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..
kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …