कार ने सुबह दौड़ लगाने वाले युवकों को कुचला, मौत व गंभीर हालत…

द ब्लाट न्यूज़ । केजीपी फ्लाईओवर पर दौड़ लगा कर लौट रहे पांच युवकों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

पलवल के निकटवर्ती पेलक गांव निवासी संदीप ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रविवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने दोस्तों के साथ 20 वर्षीय विवेक, 18 वर्षीय लोकेश, 19 वर्षीय हरीश, 19 वर्षीय सौरव व मीसा गांव निवासी 19 वर्षीय शम्मी सहित गांव के ही आठ युवकों के साथ केजीपी एक्सप्रेस-वे पर दौड़ लगाने गये थे। वे दौड़ लगाने के बाद घर आ रहे थे तो तभी केजीपी एक्सप्रेस-वे पर अचानक से एक ऑल्टो कार ने उससे आगे चल रहे पांच युवकों को टक्कर मार दी। जिससे विवेक व लोकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि हरीश, शम्मी व सौरव गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक चश्मदीद व्यक्ति ने बताया कि कार की टक्कर लगने से एक युवक उछलकर कार के बोनट पर गिरकर कार के अगले शीशे को तोड़ते हुए चालक के पास पहुंच गया। लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और दुर्घटना स्थल से करीब 150 मीटर आगे जाकर चालक ने घायल व्यक्ति को कार से निकालकर सड़क पर डालने के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उसने अपने सभी घायल दोस्तों को वाहनों का इंतजाम कर लोगाें को अस्पताल पहुंचाया व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी।

पेलक गांव निवासी तोताराम ने चांदहट थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई लोकेश व गांव के निवासी विवेक, सौरव, हरीश व सम्मी केजीपी एक्सप्रेस-वे पर सेना में भर्ती की तैयारी के लिए कसरत कर रहे थे और वह नीचे घूम रहा था। इसी दौरान पलवल की तरफ से एक अल्टो कार तेज गति से आई और उनमें टक्कर मारकर दूर-दूर फेंकते हुए गाजियाबाद की ओर चली गई। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने विवेक व लोकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपित कार चालक की तलाश में पुलिस की टीम कार के नंबर से मिले पते पर भेज दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …