द ब्लाट न्यूज़ । मध्य जिला के पटेल नगर इलाके में 24 जून को 21.88 लाख लूट की गुत्थी को जिले के एएटीएस व स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान पलवल, हरियाणा निवासी बादल (23) राजेंद्र (29), मेरठ निवासी सूरज ठाकुर (36), दिल्ली निवासी अनिल सिंह रावत (34) और योगेंद्र उर्फ गुड्डू (30) के रूप में हुई है। करीब 17 किलोमीटर के दायरे में लगे 300 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस की टीम ने आरोपितों की पहचान की। इसके बाद टीम नैनीताल, रुद्रपुर और हरिद्वार तक आरोपितों के पीछे भागी। करीब एक हजार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद टीम ने आरोपितों को काबू कर लिया। इनके पास से कुल 5.10 लाख कैश, चोरी की बाइक, दो पिस्टल, चार कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को मामले में इनके एक अन्य साथी की तलाश है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।
मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने रविवार को बताया कि 24 जून को पटेल नगर इलाके में 21.88 लाख लूट की कॉल हुई थी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां निजी कंपनी का कलेक्शन एजेंट गगन शर्मा मिला। उसने बताया कि वह पेमेंट कलेक्ट कर घर लौट रहा था इस बीच पैदल ही आए दो लड़कों ने उसे पिस्टल दिखाकर रुपयों का बैग लूट लिया। इसके बाद दोनों आरोपित लाल रंग की बाइक पर खड़े तीसरे साथी के साथ बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड) और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज संदीप गोदारा व अन्यों की टीम को भी मामले की जांच जांच के लिए लगाया गया। पुलिस ने आरोपितों के फरार होने वाले रूट के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
पुलिस की जांच पटेल नगर से पंजाबी बाग के बीच रही। जांच के दौरान पता चला कि आरोपितों ने लूट के बाद वारदात में इस्तेमाल बाइक को पास की एक पार्किंग में खड़ा किया। बाद में वह ऑटो में सवार होकर पंजाबी बाग पहुंचे। इसके बाद वह ई-रिक्शा में सवार होकर कश्मीरी गेट पहुंचे। दोबारा आरोपितों ने एक ऑटो लिया और फिर लोनी पहुंच गए। कई दिनों की जांच के बाद पुलिस की टीम को पता चला कि हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी सूरज ठाकुर कुछ दिनों पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह भी वारदात में शामिल है। जांच के बाद एक टीम को फौरन नैनीताल, रुद्रपुर और हरिद्वार भेजा गया। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी वहां से भागकर वापस दिल्ली आ गए। टीम ने बादल और राजेंद्र नामक आरोपितों को राजघाट से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बाकी तीनों आरोपितों को मोती नगर, पलवल और सनलाइट कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि इन लोगों ने 31 मई को बुराड़ी इलाके में एक दुकानदार से 40 हजार रुपये भी लूटे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।