सलमान खान के लिए रैपर हनी सिंह कंपोज करेंगे गाना, ‘पुष्पा’ सिंगर संग ‘भाईजान’ की फिल्म के लिया मिलाया हाथ

 

द ब्लाट न्यूज़ । हाल ही में हुए आईफा 2022 में सलमान खान और रैपर हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये दोनों स्टार एक साथ नजर आए थे। तभी से फैंस दोनों को साथ में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे थे। जो अब सच्च होता हुआ नजर आ रहा है। फैंस की दोनों को साथ में देखने की यह विश जल्द ही पूरी होने जा रही है क्योकि हनी सिंह और म्यूजीशियन देवी श्री प्रसाद ने हाथ मिलाया है और वे सलमान की अगली फिल्म भाईजान (पहले कभी ईद कभी दिवाली नाम था) में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।

देवी श्री प्रसाद फिल्म पुष्पा- द राइज में सामी सामी, श्रीवल्ली और ऊ अंटावा जैसे गाने देने के लिए जाने जाते हैं। वे सलमान की फिल्म भाईजान का म्यूजिक भी तैयार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवी और हनी एक्टर सलमान की फिल्म के लिए साथ आए हैं और दोनों फिल्म के लिए ऐसा पेपी सॉन्ग तैयार करने वाले हैं जो आते ही छा जाए। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब हनी सिंह और देवी श्री प्रसाद साथ में काम करने वाले हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो फिल्म के मेकर्स ने पहले ही गाने को रिकॉर्ड कर लिया है और उन्हें यकीन है कि यह भाई के फैंस के बीच हिट होगा।

फिल्म का बात करें तो इसे लेकर लगातार कई बदवाल किए जा रहे हैं, इससे यही लग रहा है कि मेकर्स इसे हिट बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। हाल ही फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली से बदलकर भाईजान किया गया है। इससे पहले फिल्म की स्टार कास्ट को भी रिप्लेस कर दिया गया था। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दबंग खान के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल और पलक तिवारी हैं। फिल्म में पहले, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी शामिल थे, बाद में दोनों की जगह जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम को ले लिया गया।

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …