द ब्लाट न्यूज़ । सेक्टर-77 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पहल रेस के अंतर्गत रविवार को प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने चैलेंजर्स ग्रुप को पर्यावरण सरंक्षण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस पर चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंध पर पिछले पांच वर्षों से निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर रोशनी कुमारी, शैलेंद्र चौहान, गीतिका आर्या, पियूष शर्मा, गंगा मौर्य, शिवानी , सोनिया चौबे, मृदुल, नंदनी,चांदनी आदि सदस्य मौजूद रहे।