अंडर-14 में भी प्रदेश चैंपियन बनी थी लड़कियों की टीम

 

 

द ब्लाट न्यूज़ दस दिन पहले पीलीभीत में समाप्त हुई प्रदेश अंडर-14 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भी शहर की लड़कियों ने बाजी मारी थी। इस टूर्नामेंट में गौतमबुद्धनगर चैंपियन बना था। इस प्रतियोगिता में भी लड़कियों ने लीग के सभी मुकाबले जीतते हुए, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच में जीत दर्ज की थी। खास बात यह थी कि लीग से लेकर खिताबी मुकाबले तक टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। बास्केटबॉल के सभी वर्गों में जिले के कई खिलाड़ियों के प्रदेश टीम में चुने जाने की संभावना है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …