द ब्लाट न्यूज़ । प्रदेश अंडर-17 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले की लड़कियों ने खिताबी जीत हासिल की। प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। इससे एक सप्ताह पहले अंडर-14 की लड़कियों ने बाजी मारी थी। प्रतियोगिता में मेरठ में एक जुलाई को समाप्त हुई।
खिताबी मुकाबले में गौतमबुद्धनगर का खिताबी मुकाबला मुरादाबाद से था। फाइनल में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को 68-38 से करारी शिकस्त दी। मैच के शुरू से ही जिले की टीम मुरादाबाद पर हावी रही। इससे पहले टीम ने क्वार्टर फाइनल में बुलंदशहर को भी आसानी से हराया था। जबकि सेमीफाइनल में मेजबान मेरठ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। लीग मुकाबलों में भी गौतमबुद्धनगर ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को कम से कम 20 अंकों के अंतर से हराया। प्रतियोगिता में शहर की अन्वी आनंद, कामाक्षी चौधरी और सहर मुखर्जी ने शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर टीम को खिताबी जीत दिलाने में मदद की। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक अदनान रहमान ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कोर्ट पर एकजुटता दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात दी। मैच में सभी का आपसी तालमेल अच्छा था। जिससे खिताब जीतने में मदद मिली। टीम चयन समिति के राजकुमार गुर्जर ने बताया कि लड़कों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा क्वार्टर फाइनल में मेरठ से चार अंक के अंतर से टीम हारी। मैच के दौरान कई बार किस्मत ने साथ नहीं दिया, नहीं तो लड़कों की टीम भी कम से कम सेमीफाइनल में प्रवेश करती।