बंद गली में अवैध गेट लगाया

 

द ब्लाट न्यूज़ । दादरी स्थित मिलन विहार कॉलोनी में एक दबंग ने बंद गली की दीवार तोड़कर अवैध तरीके से गेट लगा लिया। स्थानीय निवासी इसका विरोध करते हैं उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता मोती चंद सिंह ने गुहार लगाई है कि उक्त बंद गली को बंद ही रहने दिया जाए, साथ ही उसके परिवार को सुरक्षा मिले। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की है।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …