द ब्लाट न्यूज़ । भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन के खेल को रविवार को यहां बारिश के कारण रोकना पड़ा और इसके बाद लंच घोषित कर दिया गया।
दिन के शुरुआती सत्र में खेल रोके जाते समय इंग्लैंड ने छह विकेट पर 200 रन बना लिये। शानदार लय में चल रहे जॉनी बेयरस्टो 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है, जबकि विकेटकीपर सैम बिलिंग्स सात रन बनाकर उनका साथ दे रहे है।
इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 84 रन से की लेकिन बेयरस्टो के आक्रामक रूख के कारण भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
भारत को सत्र की एकमात्र सफलता शारदुल ठाकुर ने कप्तान बेन स्टोक्स (25) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा कर दिलायी।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाये हैं।