Author:- Raj Kumar Sharma
सुल्तानपुर। अपना दल (एस) की मासिक जिला बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई,बैठक के दौरान अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर विचार विमर्श किया। जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब बूथ स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने की मुहिम को तेज किया जाएगा। जिससे बूथ स्तर तक पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओ की मौजूदगी हो सके। जब बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी में होंगे तो पार्टी मजबूत होने के साथ साथ नए आयाम पर जाएगी।
वही आगे जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी में नाइ समाज और प्रजापति समाज सहित धोबी समाज के व्यक्तियों के सम्मान करने पर भी चर्चा की गई है। जल्द प्रदेश यूनिट के दिशा निर्देश बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वही इस बैठक में जिलाउपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार शर्मा जिला मीडिया सचिव, जिला महासचिव जुबेर अहमद,अध्यक्ष विधि मंच सत्य प्रकाश पटेल,युवा मंच जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा,जिला सचिव में राकेश पटेल,शिवलाल यादव, खालिद अंसारी,राम सिंघासन,युवा मंच उपाध्यक्ष इंद्रेश वर्मा,सक्रिय सदस्यों में केदारनाथ,बबलू चौरसिया, मनोज वर्मा,गुफरान अहमद सहित दर्जनों पार्टी पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।