‘बिग बॉस’ की यह मशहूर एक्ट्रेस मिली कोरोना संक्रमित, पोस्ट कर दी जानकारी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देश में एक बार फिर सभी की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से मनोरंजन जगत के भी कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, अब बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने पोस्ट साझा कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है। साथ ही लोगों से कोरोना नियमों को फॉलो करने और मास्क पहनने की अपील की है।

निक्की तंबोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे कोरोना के भारी लक्षण हैं। मैंने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है तथा इसके साथ ही सभी सावधानी बरत रही हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मुझसे मिले हैं, मेरे उनसे रिक्वेस्ट है कि वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करा लें। इसके साथ ही लोगों से अपील है कि मास्क पहले एवं सावधानी अवश्य बरतें।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

निक्की तंबोली की इस पोस्ट पर प्रशंसक कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का भाग रहे अभिनव शुक्ला ने भी कमेंट किया। निक्की तंबोली इससे पहले 2021 में भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। उस समय भी निक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खबर दी थी। वही बात यदि निक्की तंबोली के वर्कफ्रंट की करें तो वह ‘बिग बॉस 14’ में दिखाई दी थीं।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …