नेपाल में सक्रिय चीनी अपराधी, तीन गिरफ्तार

 

द ब्लाट न्यूज़ । चीन अपने पड़ोसी देशों पर जहां प्रभुत्व की कोई कोशिश पीछे नहीं छोड़ता, वहीं अब चीन के अपराधी भी पड़ोसी देशों में सक्रिय हो रहे हैं। नेपाल में इनकी सक्रियता बढ़ती देख नेपाल पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। नेपाली पुलिस ने एक चीनी सॉफ्टवेयर कंपनी पर छापा मारकर साइबर अपराध का संगठित गिरोह चलाने वाले तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, चीन के नागरिक नेपाल को साइबर अपराध का केंद्र बना रहे हैं। वहां लगातार मुहिम चलाकर नेपाल पुलिस इस पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है। एक साल में चीन के 122 नागरिकों को साइबर अपराधों के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया है। गुरुवार को नेपाल पुलिस ने कास्की जिले के एक चीनी सॉफ्टवेयर कंपनी पर छापा मारकर 46 लाख नेपाली रुपयों के साथ तीन चीनी नागरिकों व एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया।

मुख्य पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने बताया कि जिला पुलिस कार्यालय कास्की की एक टीम ने गुरुवार को साइबर अपराध से संबंधित गतिविधियों के संदेह में एक चीनी सॉफ्टवेयर कंपनी पर छापा मारा। पोखरा -17 के दमसाइट में किराए के घर से तीन चीनी और एक नेपाली नागरिक को 46 लाख नकद नेपाली रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित इस धन का स्रोत नहीं दिखा सके, इसलिए धनराशि जब्त कर ली गई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चीन के नागरिक यहां पर्यटक वीजा पर आए थे, जो अवैध रूप से यहां काम कर रहे थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …