अभियान में 227 लोगों ने किया रक्तदान

 

द ब्लाट न्यूज़ । डीएलएफ फाउंडेशन ने रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के सहयोग से दो सप्ताह तक चलाए रक्तदान अभियान में 227 यूनिट रक्त एकत्र किया। फाउंडेशन की सीईओ गायत्री पाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे अनजान लोगों का जीवन बचाने में सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि 16 से 29 जून तक चलाए अभियान में लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक भी किया गया, ताकि लोग वर्ष में डाक्टरों के बताए अनुसार रक्तदान करते रहे। रक्तदान करने से लोगों में कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने वाला स्वस्थ रहता है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …