द ब्लाट न्यूज़ । नगर निगम गुरुग्राम में कार्यरत कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र भड़ाना बृहस्पतिवार को सेवानिवृत हो गए हैं। निगम कार्यालय में उनके लिए आयोजित सम्मान समारोह में मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त मुकेश कुमारआहुजा ने उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप की प्रतिमा भेंटकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीघार्यु की कामना की। मेयर और निगमायुक्त ने देवेन्द्र भड़ाना के साथ अपने कार्यकाल की कुछ बातें भी साझा की। उन्होंने कहा कि भड़ाना ने कार्यकारी अभियंता (बागवानी) के पद पर रहते हुए गुरुग्राम के विभिन्न पार्कों के सुदंरीकरण, नवीनीकरण और रख-रखाव में अपनी पूरी निष्ठा से कार्य किया है। बागवानी कार्य के अलावा सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-व्हीकल प्रोजेक्ट को शुरू करवाने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव और विजय यादव, चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा, अधीक्षक अभियंता विवेक गिल, कार्यकारी अभियंता अमरजीत बिस्ला, तुषार यादव, मनोज कुमार, गोपाल कलावत और विक्की कुमार सहित इंजीनियरिग विग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
The Blat Hindi News & Information Website