द ब्लाट न्यूज़ । दमदमा रोड के किनारे एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मथुरा जिले के गांव आजमपुर निवासी कालू गांव के रूप में हुई। वह बेरका में एक फार्महाउस में पत्नी तथा तीन बच्चों के साथ रहकर फार्महाउस की देखरेख करता था। पत्नी ने पुलिस के सामने आशंका जताई कि उसके पति की किसी ने हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया। सोहना सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि कालू सब्जी लेने के लिए बुधवार शाम फार्महाउस से निकला था। देर रात तक पति घर नहीं पहुंचा तो आसपास पता लगाया पर वह नहीं मिला। जांच अधिकारी रज्जाक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।
The Blat Hindi News & Information Website