द ब्लाट न्यूज़ । सेक्टर-37 थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से आया। युवक ने अपना नाम प्रवीण बताया। पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जांच करने पर पता लगा कि मोटरसाइकिल चोरी की है। युवक ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल तीन हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल 24 अक्टूबर 2021 को मोहम्मदपुर गांव में एक दुकान के पास चोरी हुई थी।