पिता का दोस्त बनकर खाते से उड़ा लिए एक लाख

गुरुग्राम, 30 जून (वेब वार्ता)। शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस व प्रशासन के बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग इन ठगों के झांसे में आ जाते हैं। रोजवुड सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति को शातिर ठग ने पिता का दोस्त बनकर फोन किया। खाते में राशि ट्रांसफर करने के नाम पर पूरी जानकारी हासिल कर उसके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोजवुड सिटी के रहने वाले श्रीपाल नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके पिता का दोस्त बताया। उसने कहा कि उनके पिता ने 25 हजार उनके खाते में ट्रांसफर करने को कहा है। रकम ट्रांसफर करने के लिए पूरी जानकारी ले ली। खाते की जानकारी देते ही उनके खाते से एक लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।

 

Check Also

छत के पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पंखे में लटक …